Tuesday , October 22 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / पियाजियो ने भोपाल में सीएनजी स्टेशनों के उद्घाटन के साथ अपने सीएनजी रेंज के वाहनों को लॉन्च किया

पियाजियो ने भोपाल में सीएनजी स्टेशनों के उद्घाटन के साथ अपने सीएनजी रेंज के वाहनों को लॉन्च किया

आम सभा, भोपाल: पियाजियो व्‍हीकल्‍स प्राइवेट लिमिटेड (PVPL), इटैलियन पियाजियो ग्रुप (2व्‍हीलर सेक्‍टर के यूरोपीय अग्रणी) की पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली अनुषंगी और भारत के छोटे वाणिज्यिक वाहनों की अग्रणी निर्माता कंपनी, ने भोपाल बाजार के लिए अपने सीएनजी वाहनों की BS VI रेंज को लॉन्‍च किया है। कंपनी ने भोपाल में दो सीएनजी स्‍टेशन भी खोले हैं। ये स्टेशन अयोध्या बाईपास और कोलार रोड पर स्थित हैं और इन्‍हें थिंक गैस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चालू किया गया है। PVPL के पास थ्री व्‍हीलर इंडस्‍ट्री में सीएनजी उत्‍पादों की व्‍यापक श्रृंखला मौजूद है।

पियाजियो की सीएनजी रेंज में एप’सिटी, भारत के पहले 3 वॉल्व इंजन के साथ क्रांतिकारी एप’ सिटी+, यात्री श्रेणी में उद्योग के पहले वाटर कूल्‍ड थ्री व्‍हीलर्स और कार्गो श्रेणियों में थ्री-व्हीलर्स शामिल हैं: एप ‘ऑटो डीएक्स, एप’ ऑटो डीएक्सएल, एप ‘ऑटो + (भारत का पहला 5 सीटर), एप एक्स्ट्रा एलडीएक्स (5.5 फीट कार्गो), और एपएक्सट्रा एलडीएक्स+ (उद्योग का पहला 6 फीट कार्गो सीएनजी)।

सीएनजी वाहनों की नई श्रेणी की पेशकश पियाजियो की एक रणनीतिक पहल है, जो लास्‍ट माइल परिवहन सेगमेंट में महत्‍वपूर्ण समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है। पावर, पिक-अप, माइलेज और रखरखाव के मामले में, नवीनतम एप’सिटी सीएनजी, एप ऑटो डीएक्स सीएनजी, एप’ एक्स्ट्रा एलडीएक्स सीएनजी और एप ‘एक्स्ट्रा एलडीएक्स+ सीएनजी वाहन श्रेणी में सर्वोत्तम गुणवत्ता प्रदान करते हैं। सीएनजी की इस नई रेंज के साथ, पेट्रोल ऑटो की तुलना में अब चलाने की लागत लगभग आधी रह जाएगी। सरकार द्वारा सीएनजी के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर ध्यान देने से न केवल ड्राइवरों की आमदनी बढ़ेगी, बल्कि मध्य प्रदेश के स्थानीय युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

इस अवसर पर श्री साजु नायर, कॉमर्शियल व्‍हीकल बिजनेस के प्रमुख, पियाजियो इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, “पियाजियो में हमारा मुख्य लक्ष्य लास्ट मील ट्रांसपोर्टेशन सेगमेंट में महत्‍वपूर्ण समाधान प्रदान करना है और हम अपने ग्राहकों को इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अपने देश में आल्टरनेटिव फ्यूल टेक्नोलॉजी दिन-प्रतिदिन लगातार बढ़ रही है और हमने बाजार की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए मध्य प्रदेश के बाजार के लिए सीएनजी वाहनों की यह नई रेंज पेश की है। पियाजियो भारत में 3 व्हीलर श्रेणी के वाहनों का स्पष्ट मार्केट लीडर है और वाहनों की इस नई रेंज के साथ हम आशा करते हैं कि सीएनजी सेगमेंट में हमारा प्रभुत्व कायम रहेगा और इसमें आगे और भी सुधार होगा।”

श्री मालिंद कपूर, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग और चैनल डेवलपमेंट, पियाजियो व्‍हीकल्‍स ने कहा, “हम वैकल्पिक ईंधन पर केंद्र सरकार के फोकस के लिए उनके आभारी हैं। भोपाल में सीएनजी स्टेशनों की स्थापना से छोटे वाणिज्यिक वाहन उद्योग को और बढ़ावा मिलेगा। भारत में सीएनजी 3 व्हीलर्स की सबसे बड़ी रेंज पियाजियो के पास है। इस सीएनजी बुनियादी ढांचे के साथ, भोपाल में अब बहुत सारे ऑटो रिक्शा को सीएनजी में परिवर्तित किया जा रहा है, और मुझे निकट भविष्य में हमारे लिए बहुत सारी नई संभावनाएँ दिखाई दे रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)