रुडकी । नारसन कलां के सक्षम कटारिया ने जेईई एडवांस परीक्षा पास कर गांव का नाम रोशन किया है। सक्षम की इस उपलब्धि के लिए ग्रामीणों ने उसे बधाई दी। नारसन कलां के सुखपाल कटारिया के पुत्र सक्षम कटारिया ने कस्बे के स्नो व्हाइट पब्लिक स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की थी। उसके बाद उसने आईआईटी में दाखिले के लिए जेईई एडवांस परीक्षा दी।
जिसमें उसने 748 वी रैंक प्राप्त की। सक्षम ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों अभिभावकों को दिया है। उसने बताया कि उसने परीक्षा किसी बगैर कोचिंग के पास की है।