आम सभा, भोपाल : योजना एवं वास्तुकला विद्यालय, भोपाल में जी.आई.एस. एवं यूनिवर्सल एक्सेसिबिलिटी विषय पर कार्यशाला का आयोजन दिनांक 09 से 12 दिसंबर, 2019 के मध्य किया गया। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा कार्यशाला को प्रायोजित किया गया था। इस कार्यशाला में पूरे भारत से बीस प्रतिभागी शामिल हुए थे। कार्यशाला का उद्देश्य जी.आई.एस. का परिचय यूनिवर्सल एक्सेबिलिटी के क्षेत्र में कराना था।
इस कार्य के लिए भोपाल शहर को उदाहरण के तौर पर लिया गया था। प्रतिभागियों को यूनिवर्सल एक्सेस आडिट का डेमोस्ट्रेशन करने के लिए भोपाल शहर की चार सड़कों का चयन किया गया था। प्रतिभागियों ने जीआईएस का उपयोग करते हुए उन हिस्सों के लिए यूनिवर्सल एक्सेस मैप तैयार किये। इस प्रकार का नक्शा, यदि किसी शहर के लिए बनाया जाये और सम्मिलित किया जाये, तो शहरों को समावेशी बनाने के लिए सरकारी निकायों और योजनाकारों की मदद की जा सकती है।