आम सभा, भोपाल। शहर की युवा ज्वैलरी डिजाइनर श्वेता पाठक को हाल ही में मुंबई में हुए रिटेल ज्वेलर इंडिया अवॉर्ड 2019 कॉम्पिटीशन में प्रिशियस जेम्सस्टोन रिंग कैटेगरी में प्रथम स्थान मिला। इस कॉम्पिटीशन का आयोजन रिटेल ज्वैलर इंडिया मैगज़ीन की ओर से किया गया। जिसमें देश के विभिन्न ज्वैलरी ब्रांड्स शामिल हुए। यह जानकारी मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में श्वेता ने दी। श्वेता ने बताया कि जिस तरह से फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा ऑस्कर अवॉर्ड होता है उसी तरह से ज्वैलरी इंडस्ट्री का यह ऑस्कर अवॉर्ड है। श्वेता पिछले सात सालों से मूलरूप से ज्वैलरी डिजाइनिंग के क्षेत्र में काम कर रही है और देश ही नहीं बल्कि विश्व के विभिन्न शहरों में होने वाले इवेंट्स में पार्टिसिपेट किया।
विगत चार वर्षो से हो रहीं थी नॉमिनेट
श्वेता ने बताया कि वो इस अवॉर्ड के लिए पिछले चार सालों से लगातार टॉप फाइव में नॉमिनेट हो रहीं थी। सबसे खास बात यह है कि इस बार कॉम्पिटीशन के लिए उन्होंने विशेष रूप से प्रिशियस जेम्स स्टोन में खास कलरफुर रिंग तैयार की। जिसके ऊपर उन्होंने एक तितली को बैठकर रिंग को बेहतर ढंग से डिजाइन किया।
16 कैटेगरी में होता है कॉम्पिटीशन
श्वेता ने बताया कि यह कॉम्पिटीशन 16 कैटेगरी में होता है। इसमें गोल्ड ब्राइडल ज्वैलरी, गोल्ड ईयरिंग्स ज्वैलरी, डायमंड ब्राइडल ज्वैलरी, डायमंड ईयररिंग्स, डायमेंड ब्रेसलेट, डायमंड ईयररिंग्स, गोल्ड रिंग, डायमेंड रिंग जैसी कैटेगरी शामिल है। श्वेता कहती हैं कि यह कॉम्पिटीशन चार अलग-अलग राउंड में होता है। जिसमें इंट्रोडक्शन राउंड के बाद, डिजाइनिंग पार्ट, क्रिएशन पार्ट और आर्टिस्टक राउंड में शॉर्टलिस्ट हुए प्रतिभागी ही फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई होते है। इस कॉम्पीटिशन में जजेस की टीम में जोरबिन ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ परीजाद जोराबियान, इंटिरियर आर्किटेक्ट नम्रता बरूवा श्राफ, पारले एग्रो के सीईओ स्काउने चौहान, प्रशांती केंसर केयर के सीईओ लालेअ बुशेरी शामिल थे।