Wednesday , September 24 2025
ताज़ा खबर
होम / ग्लैमर / बादशाह का नया गाना ‘कोकैना’ रिलीज

बादशाह का नया गाना ‘कोकैना’ रिलीज

मुंबई,

हिप-हॉप स्टार बादशाह का नया पार्टी एंथम 'कोकैना' रिलीज हो गया है। सारेगामा म्यूजिक द्वारा रिलीज किए गए इस गाने में बादशाह के साथ पंजाबी सिंगर सिमरन कौर ढडली और अभिनेत्री नताशा भारद्वाज भी हैं। 'पानी पानी' जैसी हिट्स के बाद, यह गाना बादशाह और सारेगामा म्यूजिक की एक और सफल पेशकश है। इस ट्रैक का म्यूजिक हितेन ने दिया है, जबकि इसकी कोरियोग्राफी पीयूष और शज़िया ने की है। बादशाह ने कहा, 'कोकैना' जिंदगी और आज के पल का जश्न मनाने के बारे में है। गाने का म्यूजिक वीडियो अब यूट्यूब पर लाइव है और यह सभी प्रमुख ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है।