Tuesday , September 23 2025
ताज़ा खबर
होम / देश / अमेठी लोकसभा सीट परिणाम: राहुल गांधी से 18,889 वोटों से आगे स्मृति इरानी

अमेठी लोकसभा सीट परिणाम: राहुल गांधी से 18,889 वोटों से आगे स्मृति इरानी

अमेठी
उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर बेहद दिलचस्प टक्कर हो रही है। कांटे के मुकाबले में बीजेपी की स्मृति इरानी लगातार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बढ़त बनाए हुए हैं। अब स्मृति की बढ़त का आंकड़ा 15 हजार के पार पहुंच गया है। चुनाव आयोग से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को 18,889 वोटों से पीछे छोड़ दिया है। चुनाव आयोग से मिले अंतिम अपडेट के मुताबिक स्मृति को 204,857 और राहुल गांधी को 185,968 वोट मिले हैं। स्‍मृति 2014 में भी यहीं से राहुल के खिलाफ चुनावी मैदान में थीं। इस बार राहुल केरल की वायनाड लोकसभा सीट से भी लड़ रहे हैं।

1967 से सिर्फ 2 बार हारी है कांग्रेस
अमेठी लोकसभा सीट पर गांधी परिवार शुरू से ही हावी रहा है। ऐसे में अगर राहुल गांधी यहां से हारते हैं तो यह गांधी परिवार और कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। 1967 से लेकर अब तक यहां सिर्फ दो बार ऐसा हुआ है जब कांग्रेस ने लोकसभा का चुनाव न जीता हो। 1977 की जनता लहर में भारतीय लोक दल के रवींद्र प्रताप सिंह ने कांग्रेस के संजय गांधी को शिकस्त दी थी। इसके बाद 1998 के आम चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट डॉ. संजय सिंह ने कांग्रेस के कैप्टन सतीश शर्मा को हराया था।

2004 से अमेठी के सांसद राहुल गांधी
वर्तमान में अमेठी लोकसभा क्षेत्र के अंदर पांच विधानसभा क्षेत्र (अमेठी, गौरीगंज, तिलोई, जगदीशपुर और सलोन) आते हैं। 2004 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से अपनी सियासी पारी का आगाज करने वाले राहुल यहां जीत की हैट-ट्रिक लगा चुके हैं। उन्होंने 2004 में बीएसपी के चंद्र प्रकाश मिश्रा और 2009 में बीएसपी के आशीष शुक्ला को मात दी थी।

2004 से अमेठी से जीतते रहे हैं राहुल
आमतौर पर बाकी पार्टियां कांग्रेस को इस सीट पर वॉकओवर देती आई हैं लेकिन 2014 में बीजेपी ने यहां से स्मृति इरानी को उतारकर मुकाबले को काफी रोमांचक बना दिया था। 2014 में आम आदमी पार्टी की ओर से कवि कुमार विश्वास भी मैदान में उतरे लेकिन वह कोई खास चुनौती नहीं पेश कर सके और चौथे स्थान पर रहे।

2014 में हुआ था कड़ा मुकाबला 
2014 में स्मृति ने राहुल गांधी को कड़ी टक्कर दी थी और राहुल की जीत का अंतर घटकर करीब 1 लाख 7 हजार वोट पहुंच गया था। राहुल को कुल वैध मतों में से 4 लाख 8 हजार 651 और स्मृति को 3 लाख 748 वोट हासिल हुए थे। वहीं, आप के कुमार विश्वास को महज 25,527 वोट मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)