आम सभा, भोपाल। देश के प्रथम सेवक विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में पूरे देश में स्वच्छ सेवा सप्ताह के रूप में जन्मदिन मनाया जा रहा है। आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भोपाल के महापौर आलोक शर्मा, भाजपा भोपाल जिले के अध्यक्ष विकास बिरानी एवं समस्त उत्तर भोपाल विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता की उपस्थिति में शाहजहानाबाद स्थित वृद्धाश्रम में ” स्वच्छ सेवा संकल्प सप्ताह ” कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष में मिठाई खिलाकर साड़ी, शॉल, कुर्ता भेंट कर सभी बुजुर्ग माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / शाहजहांनाबाद वृद्धाश्रम में स्वच्छ सेवा संकल्प सप्ताह कार्यकम आयोजित