Tuesday , September 23 2025
ताज़ा खबर
होम / देश / दिल्ली में क्रेन से चुरा ले जाते थे कार, दिनदहाड़े उठाईं 100 से ज्यादा गाड़ियां, खुलासे पर पुलिस भी सन्न

दिल्ली में क्रेन से चुरा ले जाते थे कार, दिनदहाड़े उठाईं 100 से ज्यादा गाड़ियां, खुलासे पर पुलिस भी सन्न

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में कार चोरी के एक अनोखे गैंग का खुलासा हुआ है। यह गैंग क्रेन से दिनदहाड़े ऐसे कारें उठा लेता था, जैसे अवैध पार्किंग में लगी कारें ले जाई जाती हैं। इन लोगों ने 100 से ज्यादा कारों की चोरी को बेखौफ तरीके से अंजाम दिया, लेकिन सोमवार को उस वक्त धरे गए, जब वे एक कार को ले जा रहे थे। खबर पढ़कर आप चौंक सकते हैं, लेकिन यह सच है। इसका खुलासा सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में क्रेन समेत पकड़े गए एक शातिर गैंग से हुआ है। सोमवार शाम डीबीजी रोड इलाके में रोड किनारे खड़ी एक स्विफ्ट कार को क्रेन से टो कर ले जा रहे थे। क्रेन से बंधी कार के टायर सड़क पर घसीटते, रगड़ते देख पुलिस को शक हुआ। क्रेन में सवार तीन आरोपियों की पहचान छतरपुर निवासी घेवरराम, शाकिर और राजस्थान के जयपुर टोंक निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है।

पूछताछ में एक के बाद एक जो हकीकत खुली, उसे सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई। आरोपियों को टीवी पर क्राइम सीरियल देखने की लत लगी हुई है। वहीं से आइडिया लेकर दिल्ली में 100 से ज्यादा कारें क्रेन से टोह कर ठिकाने लगा चुके हैं। पकड़े जाने से कुछ देर पहले एक होंडा सिटी कार को भी इसी तरह टो कर ले गए थे। आरोपियों का नेटवर्क कई राज्यों के गैंग और रिसीवरों से है।

स्विफ्ट कार ले जाते हुए धरे गए चोर
पुलिस अफसरों के मुताबिक, हरीश कुमार शर्मा परिवार समेत गन्नौर सोनीपत में रहते हैं। इनके बड़े भाई सुरेंद्र आर्मी में हैं। उन्हीं की स्विफ्ट कार है। बुजुर्ग पिता को सीने में दर्द की शिकायत पर सोमवार शाम को जीबी पंत अस्पताल में लेकर आए थे। वहां से हरीश कार लेकर साढ़े चार बजे सदर बाजार के लिए निकले। उन्हें कुछ जरूरी सामान लेना था। रानी झांसी रोड फ्लाइओवर के नीचे यलो लाइन के अंदर कार को पार्क करके सदर बाजार चले गए।

खरीददारी कर पहुंचे तो गायब थी कार

चार घंटे की खरीदारी कर वह कार के पास पहुंचे। वहां से उनकी कार गायब मिली। उन्हें लगा कि कार को ट्रैफिक पुलिस ने उठा लिया है, लेकिन पुलिस से पूछताछ करने पर कार उठाने से इनकार कर दिया। उसके बाद दो घंटे तक इधर-उधर तलाश किया। फिर सौ नंबर पर पुलिस को कॉल कर दी। पुलिस के जरिए मालूम चला कि सिद्धीपुरा चौकी में इस नंबर की कार खड़ी है, वहां पहुंचने पर कार दिख गई। जिसे क्रेन से उठाकर लाया गया था।

कई दिनों से मिल रही थी क्रेन गैंग की शिकायत

पुलिस ने बताया कि कुछ दिन से शिकायत मिल रही थी कि ट्रैफिक पुलिस की तरह कुछ लोग क्रेन से कार को उठाते हैं और फिर चोरी कर फरार हो जाते हैं। डीबीजी रोड थाने का स्टाफ अलर्ट था। हरीश की कार के हैंड ब्रेक लगे हुए थे। कार के पिछले टायर घसीटते हुए सड़क पर जा रहे थे, जिससे वहां गश्त कर रहे हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र और सुरेंद्र को शक हुआ। उन्होंने ले जाने के दौरान क्रेन को रोका और उसमें सवार तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

मेरठ और गाजियाबाद में कटती थीं कारें
पूछताछ में बदमाशों ने खुलासा किया कि गाड़ियों की चोरी करने के बाद उसे मेरठ और गाजियाबाद के कबाड़ियों को बेच देते थे, जो गाड़ियों को काटने के बाद उसके पार्ट्स को बेचते थे। पुलिस गैंग में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)