जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। सेना ने यह जानकारी दी। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के इमाम साहिब इलाके में सुरक्षा बलों ने तड़के घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया, जिसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
उन्होंने बताया कि शुरू में दोनों पक्षों के बीच कुछ देर गोलीबारी हुई, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी मजबूत की ताकि आतंकवादी बच कर भाग नहीं पाएं। अधिकारी ने कहा, ”अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। आखिरी रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। मुठभेड़ स्थल से हथियार बरामद किए गए हैं।”
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों ने मुठभेड़ स्थल के पास आतंकवाद विरोधी अभियान में लगे सुरक्षा बलों पर पथराव किया जिसके बाद प्रदर्शनकारियों और कानून प्रवर्तन कर्मियों के बीच झड़पें हुईं। उन्होंने बताया कि उपद्रवियों को भगाने की सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना पर इमामसाहिब शोपियां में तड़के संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। पुलिस के अनुसार सुरक्षा बल लक्षित स्थान की ओर बढ़ रहे थे, तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरु कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरु हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मौके पर एहतियातन अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है और सुरक्षा कारणों से मोबाइल इंटरनेट सेवा को पहले ही स्थगित कर दिया गया था। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाशी अभियान जारी था।
मारे गए 2 आतंकियों में एक शीर्ष हिजबुल कमांडर, बुरहान वानी का था करीबी
जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में शुक्रवार को मारे गए तीन आतंकवादियों में शीर्ष हिजबुल कमांडर लतीफ टाइगर भी शामिल है, जो इसी आतंकवादी संगठन के कमांडर बुरहान वानी का करीबी सहयोगी था। सूत्रों ने यह जानकारी दी। जैसे ही टाइगर के मारे जाने की संभावना वाली खबर फैली अनंतनाग में झड़प शुरु हो गई। लतीफ टाइगर पुलवामा जिले के अवंतीपोरा से ताल्लुक रखता था। दक्षिण कश्मीर के चार जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद किए जाने के बावजूद मुठभेड़ की खबर फैलने पर दक्षिण कश्मीर के कुछ अन्य इलाकों में भी झड़प होने की खबरें हैं।
टाइगर अदखारा गांव के इमाम साहिब इलाके में मारा गया और लतीफ टाइगर उर्फ लतीफ अहमद डार के मारे जाने के साथ दक्षिण कश्मीर में ‘बुरहान ब्रिगेड’ का एक तरह से खात्मा हो चुका है। 12 में से इसके 11 सदस्य मारे जा चुके हैं। 12 में से सिर्फ तारिक पंडित को सुरक्षाबलों ने 2016 में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान एक जवान घायल हो गया। मुठभेड़ अभी भी जारी है क्योंकि तीसरे आतंकवादी और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी चल रही है।