अलीगढ़
दिल्ली-कानपुर हाईवे पर अकराबाद इलाके में हुए भीषण हादसे में कार सवार चार दोस्तों और कैंटर चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। मंगलवार तड़के करीब साढ़े पांच बजे यह हादसा उस वक्त हुआ, जब सिकंदराराऊ से आती तेज रफ्तार कार का गोपी फ्लाईओवर पर अचानक टायर फट गया। इसके बाद अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर लांघकर विपरीत दिशा से आते कैंटर से जा भिड़ी। कार सवार पांचवां दोस्त जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
घटनाक्रम तड़के करीब साढ़े पांच बजे का है। हाथरस सिकंदराराऊ निवासी पांच दोस्त कार में सवार होकर अलीगढ़ आ रहे थे। हाईवे पर तेज गति से दौड़ती कार गोपी फ्लाईओवर से उतर रही थी। तभी अचानक कार का ड्राइवर साइड का टायर फट गया। इसके बाद अनियंत्रित हुई कार पलक झपकते ही डिवाइडर को लांघकर विपरीत दिशा में सामने से आते कैंटर में जा भिड़ी।
कैंटर अलीगढ़ से स्टेशनरी लादकर कासगंज जा रहा था। भिड़ंत के साथ ही कार की पेट्रोल टंकी धमाके के साथ फटी और अचानक से दोनों वाहनों के आगे के हिस्सों में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पलक झपकते ही दोनों वाहन आग की लपटों में घिर गए। तभी कार की ड्राइविंग सीट पर सवार युवक किसी तरह शीशा टूटने से बाहर लटक गया।
सुबह-सुबह हाईवे पर टहलने निकले ग्रामीणों ने उसे खींचकर निकाला। आनन-फानन सूचना पर पुलिस, दमकल, एसपी देहात, एसपी यातायात, सीओ बरला आदि पहुंच गए। सूचना पर 45 मिनट बाद अलीगढ़ व सिकंदराराऊ से दो दमकलें मौके पर आईं। करीब आधा घंटे के प्रयास के बाद आग बुझाई जा सकी। तब तक कार में सवार चार दोस्त व कैंटर चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई।
चार दोस्तों के लिए चिता बनी चंदे से खरीदी कार
शायद ही किसी को अंदेशा होगा कि दोस्तों ने जो पुरानी कार आपस में चंदा करके खरीदी, उसी पुरानी कार की 125 की रफ्तार चार दोस्तों की जान ले लेगी। मंगलवार सुबह दिल्ली-कानपुर हाईवे पर भीषण हादसे की वजह तकनीकी जांच में कुछ यही निकलकर आई है।
दुर्घटना के बाद एआरटीओ प्रवेश कुमार की अगुवाई में संभागीय परिवहन कार्यालय की टीम मौके पर पहुंची। जहां कई घंटे तक हुई जांच पड़ताल के बाद टीम की ओर से बताया गया कि जिस कार में पांच दोस्त सवार थे। वह दिल्ली के गौतम नगर निवासी राहुल के नाम फरवरी 2011 में खरीदी गई। वहीं अस्पताल में भर्ती सुमित का कहना है कि अचानक कार पलटी और सबकुछ खत्म हो गया।
परिवार व मित्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल से यह कार इन दोस्तों ने करीब चार माह पहले आपस में रुपये एकत्रित कर खरीदी थी। कार की फिटनेस फरवरी 2026 तक मान्य है, जबकि बीमा मई 2025 में खत्म हो गया है।
वहीं दुर्घटना में शामिल कैंटर सरदार पटेल मार्ग कासगंज के राजेंद्र सिंह के नाम से फरवरी 2013 में खरीदा गया। जिसका बीमा नवंबर 2025 तक मान्य है, जबकि फिटनेस मई 2025 में खत्म हो गई थी। वहीं गुड्स परमिट 2029 तक मान्य है।
सीएनजी का भी मचा शोर, पुष्टि नहीं
इस हादसे के बाद कार में सीएनजी किट अलग से लगी होने और उसके कारण आग लगने का शोर मचा था, लेकिन एआरटीओ प्रवेश कुमार ने कार में सीएनजी की फिटिंग न होने की पुष्टि की है।
भिड़ंत के बीच स्पार्किंग से आग का अंदेशा
एआरटीओ प्रवेश कुमार ने बताया कि दोनों वाहनों की तकनीकी जांच, दुर्घटना पर मिले साक्ष्य व प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत के बाद निकलकर आया है कि कार की गति 120 से 125 किमी. प्रतिघंटा के बीच थी। वहीं कैंटर की गति 70 से 80 के मध्य थी। ओवरब्रिज से अलीगढ़ की ओर उतरते समय फर्राटा भरती पुरानी कार का ड्राइवर साइड का टायर अचानक से फटा। इसके बाद कार डिवाइडर कूदकर विपरीत दिशा में आकर सामने से आती कैंटर से जा भिड़ी। तभी कार में तेज धमाके के साथ पेट्रोल टंकी फटी है। स्पार्किंग होने का भी अंदेशा है।
रात भर दौड़ाई कार, पुलिस ने नहीं दिया ध्यान
मृतकों के परिजनों ने बताया कि पांचों दोस्तों ने सोमवार को अपने दोस्त फैज के जन्मदिन की पार्टी सिकंदराराऊ के पंत चौराहे पर की थी। यहीं पर इन युवकों ने केक काटा। केक काटने के बाद यह युवक सिकंदराराऊ की सड़कों पर ही रात भर कार को दौड़ाते रहे, लेकिन पुलिस ने इन पर कोई ध्यान नहीं दिया। अगर पुलिस ने इन्हें रोका-टोका होता तो शायद यह हादसा नहीं होता।
अलीगढ़ में पहले भी आग में जिंदा जल चुके लोग
19 सितंबर 2009 गभाना क्षेत्र के नगला नत्था के पास टैंकर व ट्रक की टक्कर के बाद टैंकर में लगी आग में जलकर चालक की मौत।
11 नवंबर 2017 हरदुआगंज क्षेत्र में कार में आग लगने से चालक जिंदा जला।
15 दिसंबर 2018 हाथरस के सिकंदराराऊ व अकराबाद के बीच कार में आग लगने से कार सवार चार लोग जिंदा जले।
शोक में स्थगित हुआ रामलीला का शुभारंभ
हादसे में चार युवकों की मौत के शोक में नगर में मंगलवार को रामलीला महोत्सव के शुभारंभ का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। अब बुधवार को सामूहिक रूप से गणेश पूजन किया जाएगा और रामलीला प्रारंभ होगी। कमेटी के अध्यक्ष दाऊदयाल वाष्र्णेय, पदाधिकारी जयपाल सिंह चौहान, नितिन पुंडीर, पंकज गुप्ता व गिरीश मोहन गुप्ता ने बताया कि नगर के चार युवकों की आकस्मिक मौत से पूरे नगर में शोक है। ऐसे में सर्वसम्मति से रामलीला और गणेश पूजन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
दो वाहनों के आपस में टकराने के कारण तेज दबाव बन जाता है। दबाव के कारण दोनों वाहनों के टैंक टकराने से फट जाते हैं। इस कारण आग लग जाती है। वाहन भी ऑटोमेटिक आ रहे हैं। इस कारण हादसे के दौरान ऑटोमेटिक वाहन का सिस्टम फेल हो जाता है, जिससे वाहन लॉक हो जाते हैं। लक्ष्मण प्रसाद, एआरटीओ।
तेज गति से आती कार टायर फटने के बाद डिवाइडर लांघकर विपरीत साइड में पहुंची। जहां सामने से आते कैंटर में जा भिड़ी। इसके बाद दोनों वाहनों में आग लगी। इस हादसे में कार सवार पांच में से चार दोस्तों की मौत हुई है। कैंटर चालक ने भी दम तोड़ दिया। पांचवें कार सवार का उपचार जारी है।- अमृत जैन, एसपी देहात