नई दिल्ली:
भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वह समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. निरहुआ अपने अंदाज में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और उनका दावा है कि अपनी सीट से वह अखिलेश यादव को परास्त करेंगे. इतना ही नहीं, दिनेश लाल यादव निरहुआ को भरोसा है कि तीनों भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी , रवि किशन और निरहुआ इन चुनावों में जीत का परचम लहराने में कामयाब होंगे. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए दिनेश लाल निरहुआ ने कहा कि ‘हम तीनों ही जीतेंगे. इसके पीछे वजह यह नहीं होगी कि हम बहुत ही ज्यादा काबिल हैं, हम इसलिए जीतेंगे क्योंकि हम सच और जनता जो चाहती है उसके साथ हैं. जनता मोदीजी को पीएम चाहती है.’
बता दें कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के तीन बड़े कलाकार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. जानें मानें सिंगर और एक्टर मनोज तिवारी दिल्ली की उत्तर पूर्वी सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. यहां उनका मुकाबला कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित और आप के नेता दिलीप पांडे से है. तो वहीं रवि किशन गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि रवि किशन कभी कांग्रेस में भी हुआ करते थे लेकिन हाल ही में रवि किशन बीजेपी में शामिल हुए थे. तीनों ही भोजपुरी कलाकारों के प्रचार अभियान में भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
अक्षय कुमार के सपोर्ट में उतरे केंद्रीय मंत्री, लिखा- आपने जो किया इतिहास उसका गवाह
निरहुआ इन दिनों आजमगढ़ में ही डेरा जमाए हुए हैं और वे यहां खूब पसीना बहा रहे हैं. निरहुआ भोजपुरी सिनेमा के एकमात्र ऐसे सितारे हैं जिनके नाम से फिल्में बनती हैं और चलती भी हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ उनकी जोड़ी सुपरहिट है और सोशल मीडिया पर उनके सॉन्ग धमाल मचाए रहते हैं.