Saturday , September 7 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / जिले की प्रवीण्य सूची में प्रथम आए, छात्रों का स्वागत

जिले की प्रवीण्य सूची में प्रथम आए, छात्रों का स्वागत

आम सभा, तनोड़िया।

जिले की मेरिट में स्थान प्राप्त कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान किया गया।
स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12वीं में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त विजेंद्र सिंह पिता राजेंद्र सिंह राठौर 94% ,शोभा मांगीलाल 87.4%, स्नेहा अर्जुन सिंह राठौर 87.2%, ज्योति जसवंत सिंह राठौर 82.4% ,भावना बंसीलाल 80.02%,
इसी के कक्षा 10 वीं में विवेक तंवर पिता सरदार सिंह 86% ,योगेश पिता अनिल कुमार 66% विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों विद्यार्थियों का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई |
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया।
विद्यालय के शिक्षक मान सिंह परिहार, ईश्वर सिंह संजय चौहान, बृजमोहन चौबे,अर्जुन गिर, जितेंद्र तिवारी,सोहन अंबोदिया,नीलू राठौर,अनुराग मालवीय सहित विद्यालय परिवार के शिक्षकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक बृजमोहन चौबे द्वारा किया गया।

पिपलोंन के युवा का आर्मी में चयन होने पर किया स्वागत

आम सभा, तनोड़िया। पिपलोंन कला के जसवंत माली का आर्मी में चयन होने पर ट्रेनिंग पर जाने के पूर्व नगर में जुलूस निकाल कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर देशभक्ति पूर्ण गाने बजा कर और आतिशबाजी की गई, नगर के डॉ मोहनलाल मकवाना, रामचंदर राठौड़, संजय फुलेरा, पुलिस चौकी प्रभारी सचिनकुमार धाकड़ सहित समाजजन व लोगों ने पुष्प मालाओं सें स्वागत किया।