अलीगढ़:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जो लोग लोकसभा में प्रधानमंत्री का सपना देख रहे हैं. जो 40 सीट पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, वो क्या देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं.’
पीएम ने तंज कसा, ‘आप कहते हैं कि आतंकवाद हटना चाहिए लेकिन महामिलावट वाले कहते हैं कि मोदी हटना चाहिए.’
प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश की पूर्व की सरकारों में हुई अवहेलना का उल्लेख करते हुए कहा, ‘इतना बड़ा उत्तर प्रदेश और यहां इतने बड़े शक्तिशाली लोग लेकिन उत्तर प्रदेश का हिन्दुस्तान में जो स्थान बनना चाहिए था, वो यहां की राजनीति ने बनने नहीं दिया.’
मोदी ने कहा कि आतंकवाद, भ्रष्टाचार और गरीबी हटाना उनका मिशन है. मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मोदी का मिशन है आतंकवाद को हटाना, भ्रष्टाचार को हटाना, बीमारी को हटाना, गरीबी को हटाना.’
पीएम मोदी ने लोगों से पूछा आतंकवाद हटना चाहिए या नहीं? पाकिस्तानी आतंकियों को घुसकर मारना चाहिए या नहीं?,सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक करनी चाहिए थी या नहीं?,हमारे वीर जवानों को खुली छूट मिलनी चाहिए या नहीं.
मोदी ने जनसभा में आये लोगों से कहा, ‘दुनिया में चेन्नई की चर्चा होती है. बेंगलूरु, मुंबई और अहमदाबाद की चर्चा होती है. मेरे उत्तर प्रदेश की होनी चाहिए कि नहीं. दुनिया के लिए उत्तर प्रदेश सबसे आकर्षण का केन्द्र बनना चाहिए कि नहीं.’
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर उन्हें याद करते हुए मोदी ने कहा, ‘ये बाबा साहेब के संविधान की ताकत है कि दलित समाज से निकलकर एक सज्जन राष्ट्रपति पद पर हैं. ये बाबासाहेब का संविधान है कि एक चाय वाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है.’
उन्होंने कहा कि मोदी अपनी नहीं बल्कि पूरे देश की सोचता है. ‘आप सभी लोगों के सहयोग से बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का इस चौकीदार ने प्रयास किया है. ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र पर सरकार चलाई है.’
पीएम ने कहा कि हमने बाबा साहब के बताए रास्ते पर तो काम किया ही है, उनको देश के इतिहास में वो सम्मान देने का भी प्रयास किया है, जिसके वो हकदार थे. बाबा साहब से जुड़े 5 स्थानों को हमारी सरकार पंचतीर्थ के रूप में विकसित कर रही है.
पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने राजनीति का वो दौर भी देखा है, जब बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने की बात कहते-कहते, उन्हें भी धोखा दे दिया गया. कुछ लोगों को राजनीति बदलनी थी, लेकिन उन्होंने भी अपना नारा बना लिया है- सबसे पहले परिवार औऱ रिश्तेदार.
उन्होंने कहा कि अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए, ऐसे लोगों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों की दुख-तकलीफें, उन पर जो गुजरी, सब भुला दिया है. पीएम ने कहा कि पश्चिमी यूपी में कितना बड़ा पाप हुआ, पूरा देश इसका गवाह रहा है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि उज्जवला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं, जिसका फायदा सबको हुआ है. उन्होंने कहा कि ये बाबा साहेब के संविधान की ताकत है कि आज वंचित, शोषित समाज से निकलकर देश के राष्ट्रपति पद पर एक सज्जन बैठे हैं.
गांव और किसान परिवार से उपराष्ट्रपति पद पर कोई बैठा है. ये बाबा साहेब के संविधान की ही कृपा है कि प्रधानमंत्री पद पर आज एक चायवाला बैठा है .आपका ये प्यार और आशीर्वाद दिल्ली वालों की नींद खराब कर देता है.