Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / गुजरात और झारखंड की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू

गुजरात और झारखंड की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू

देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद गुरुवार को गुजरात की जशदन और झारखंड की कोलेबिरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. दोनों सीटों पर उपचुनाव बीजेपी और कांग्रेस के लिए चुनौती के रूप में देखा जा रहा है.

झारखंड के कोलेबीरा विधानसभा सीट पर पांच उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी के बसंत सोरेंग, झारखंड पार्टी की मेनन एक्का और कांग्रेस के नमन विक्सेल कोंगाडी के बीच मुकाबला है. जबकि जशदन सीट पर बीजेपी ने कांग्रेस से विधायक रहे कुंवरजी बावलिया को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने  कुंवरजी बावलिया के ही चेले अवसर नाकिया को मैदान में उतारा है.

बता दें कि कोलेबिरा से विधायक झारखंड पार्टी के विधायक एनोस एक्का के विधानसभा सदस्यता से अयोग्य घोषित किए जाने के चलते यह सीट खाली हुई थी. वहीं, जशदन सीट से विधायक कुंवरजी बावलिया के जुलाई में विधानसभा से इस्तीफा देने के चलते यहां उपचुनाव हो रहा है.

जशदन की सीट पर 230777 मतदाता हैं. इनमें 121639 पुरुष और 109093 महिला मतदाता हैं. 262 पोलिंग बूथों पर मतदान होगा. इनमें 26 बेहद संवेदनशील हैं और 126 संवेदनशील पोलिंग बूथ हैं. दिलचस्प बात यह है कि 1995 से कांग्रेस यहां चुनाव जीतती आई है, जब गुजरात में केशुभाई और नरेंद्र मोदी के टाइम पर बीजेपी कि लहर चलती थी, तब भी कुंवरजी बावलिया ही चुनाव जीतते थे. हालांकि, 2012 में जब कुंवरजी बावलिया कांग्रेस के सांसद थे तब भोलाभाई गोहिल ने कांग्रेस से चुनाव जीता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)