नई दिल्ली :
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा ने बुधवार को कहा कि मैं हैरान हूं कैसे पीएम नरेंद्र मोदी रैलियों में देश में गरीबी, बेरोजगारी जैसे कई मद्दे के बदले मेरे ऊपर हमले करते हैं। वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि मैं पीएम की रैली में अपने नाम सुनकर हैरान हूं। देश में गरीबी, बेरोजगारी, महिला सशक्तिकरण जैसे कई मुद्दे हैं लेकिन आप इन मुद्दों को छोड़कर मेरे बारे में बात करते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और उनके एजेंसियों द्वारा मुझे परेशान किया गया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में लगातार कई एजेंसियों, कोर्ट, टैक्स डिपार्टमेंट के जरिए परेशान किया गया। जिससे मैं मानसिक तनाव में रहा हूं।
देश भर के कई हिस्सों में ईडी ने 11 बार समन भेजा, 8 से 11 घंटे तक पूछताछ की। कोर्ट में बयान लिए गए। लेकिन एक भी आरोप साबित नहीं हुए। उन्होंने कहा कि पीएम को अपनी असफलताओं से ध्यान हटाने के लिए मेरे नाम को राजनीति में नहीं लाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे भारतीय न्याय व्यवस्था में पूरा विश्वास है। वह सच सामने लाएगी।
उन्होंने कहा, मैं हैरान हूं आप बार-बार मेरा नाम लेकर क्या हासिल करना चाहते हैं। देश जानता है चुनाव में मेरा नाम बार बार लेकर आप अपनी सरकार की असफलता को छिपना चाहते हैं। कृ्प्या मेरे ऊपर हमला करना बंद करें। मेरे ऊपर टिप्पणी करके आप न्याय व्यवस्था का अपमान करते हैं। मुझे भारतीय न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और सच सामने आएगा।
गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हरियाणा में एक रैली में कहा था कि अगर एनडीए सरकार फिर सत्ता में आती है तो वह अगले पांच साल में देश के किसानों को लूटने वालों को जेल में डाल देंगे।