उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया. राजदीप सरदेसाई के साथ चर्चा करते हुए अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि हमारा मुख्यमंत्री एक बाबा है, उन्हीं के आशीर्वाद से हम जीत हासिल करेंगे.
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम ने कहा, ‘’हमें खुशी है कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री एक बाबा हैं, उनसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है. जैसे नवरात्र हो तो बूंदी के लड्डू खा सकते हैं, बंदर भगाने हैं तो हनुमान चालीसा पढ़ सकते हैं. इन्होंने तो हनुमान जी की जाति बता दी, अगर यही बात मैं कह देता कि हनुमान हमारी जाति के हैं तो तब हमारा क्या होता.’’ अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर उनके समय की कई योजनाओं को बंद करने का भी आरोप लगाया.
सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा कि हमारे बाबा मुख्यमंत्री बने रहें और उन्हीं से आशीर्वाद मिलेगा. हम उनके खिलाफ नहीं हैं ना ही वो हमारे दुश्मन हैं. उनकी सरकार ने कहा कि किसान से आलू खरीदेंगे, लेकिन कुछ नहीं किया.
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि हमारे ‘बाबा’ मुख्यमंत्री ने परफ्यूमरी का काम रोक दिया, उन्होंने कन्नौज, मैनपुरी समेत कई शहरों में बन रही मंडियों का काम जारी था उन्हें रोक दिया. इन्होंने सिर्फ नोएडा में बाबा रामदेव को जो 500 एकड़ जमीन हमारी सरकार ने दी थी सिर्फ उस प्रोजेक्ट को योगी सरकार ने आगे बढ़ाया.
अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए सपा, बसपा, कांग्रेस, निषाद पार्टी एक है, आप इसे गठबंधन नहीं महागठबंधन मानिए. गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों के लिए सपा-बसपा ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, यूपी में सपा 37 और बसपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.