नई दिल्ली।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। शनिवार सुबह किए एक ट्वीट की वजह से कैलाश एक बार फिर यूजर्स के निशाने पर आ गए और उन्हें खूब आलोचना का शिकार होना पड़ा। बाद में कैलाश ने अपना ट्वीट डिलीट कर लिया। कैलाश ने ट्वीट किया- ‘विदेशी स्त्री से उत्पन्न संतान कभी देश हित और राष्ट्र प्रेम का अनुगामी नहीं हो सकता।’ इस ट्वीट के साथ उन्होंने #SaturdayMotivation का हैशटैग इस्तेमाल किया।
कैलाश के ट्वीट के जवाब में सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया। एक यूजर ने लिखा, ‘ये मानसिकता ठीक नहीं है।’ इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये बात उचित नही है । महिला, महिला ही होती है। चाहे वो देश की हो या फिर विदेश की। थोड़ा तो विचारकर लिखें।’