नई दिल्ली:
गुरदासपुर संसदीय सीट से फिल्म अभिनेता सनी देओल बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। जनता के दिलों में उतरने के लिए वो धुआंधार रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। इन सबके बीच उनके चुनावी प्रचार की अलग अलग तस्वीरें भी सामने आ रही है। सनी देओल अपने प्रचार में अलग अलग अंदाज में नजर आते हैं कभी फिल्मों के संवाद तो कभी अभिनय के जरिए मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
यह तस्वीर गुरदासपुर संसदीय सीट के बटाला की है। सनी देओल जीप पर सवार होकर वो अपने प्रचार में व्यस्त थे। सनी के रोड शो में हजारों की संख्या में लोग चल रहे थे। मोदी मोदी और सनी देओल के नारे लगाए जा रहे थे कि तभी कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई दंग था। एक महिला उनकी जीप पर चढ़ गई और उनके गालों को चूम लिया। सनी देओल एक पल के लिए अवाक हो गए। उनके साथ ही दूसरे लोग भी अवाक रह गए। कुछ देर तक चले नजारे के बीच ये कारवां आगे बढ़ गया।
सनी देओल अपनी चुनावी सभा में मोदी सरकार की कामयाबियों का बखान करते हुए कहते हैं कि आज के समय में एक ऐसी सरकार है जो इकबाल वाली है। आज के मौजूदा में सरकार का नेतृत्व ऐसा शख्स कर रहा है जिसकी स्वीकार्यता न केवल देश में है बल्कि दुनिया में भी उनका डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में सरकार के खाते में इतनी कामयाबियां हैं जिन्हें गिनाया जाए तो न जानें कितने वर्ष बीत जाएंगे।