* पूर्व में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई सामग्री कैमरा, वीडियो कैमरा, बैटरी, मोबाइल, एलईडी सहित अन्य सामग्री कीमती करीब 3 लाख रुपए बरामद, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, एक अवैध देसी तमंचा एवं डंडा किये थे जप्त
आम सभा, छतरपुर।
19 मार्च 24 की रात्रि करीब 8:00 बजे थाना जुझार नगर में फरियादी राकेश कुशवाहा उम्र 19 साल निवासी ग्राम गिरधौरी थाना लवकुश नगर के साथ स्टूडियो का सामान कैमरा, बैटरी, वीडियो कैमरा, मोबाइल एवं संबंधी उपकरण की लूट में थाना जुझार नगर में अपराध क्रमांक 37/24 धारा 341 394 294 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दो आरोपियों एवं एक विधि विरुद्ध किशोर को अभिरक्षा में लिया गया था।
*जप्त सामग्री*
* मुख्य आरोपी सोनू उर्फ सुनील कुशवाहा निवासी ग्राम चुरबरा से एक PV 100 वीडियो कैमरा ,कैमरे की दो बैटरी , डिजीटेक चार्जर, एलएडी लाईट Foton Power, तीन बैटरी, एक चार्जर, घटना में प्रयुक्त एक टीव्हीएस मोटर साईकिल नंबर UP95P9356, एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं कारतूस जब्त किया गया
* दूसरे आरोपी सुरेन्द्र यादव निवासी ग्राम चुरबरा से एक टीव्हीएस मोटर सायकिल क्रमांक UP95 J-2758 एवं एक अदद टूटा हुआ एप्पल आई फोन एक्स व प्रयुक्त एक बांस का डण्डा
* विधि विवादित बालक से एक Nikon 5600D कैमरा, Nikon बैटरी 02, चार्जर एक , sandesk card 64 GB एवं 32 GB जप्त किया गया था।
घटना के दोनों अभियुक्तों को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया था तथा विधि विरुद्ध किशोर को बाल सुधार गृह संप्रेषण गृह दाखिल किया गया था।
पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा शेष आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ₹5000 का इनाम उद्घोषित किया गया था एवं उक्त प्रकरण की समीक्षा निरंतर की जा रही थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी लवकुश नगर श्री नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना जुझार नगर प्रभारी उप निरीक्षक राजेंद्र जाटव एवं पुलिस टीम द्वारा लूट के आरोपी शेष इनामी बदमाश की तलाश हर संभावित स्थानों में की जा रही थी। लूट के शेष आरोपी ₹5000 के इनामी बदमाश पप्पू उर्फ सुनील प्रजापति को आज भाटीपुरा मोहल्ला महोबा से गिरफ्तार कर लिया है, अभियुक्त को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है।
आरोपी की गिर. में थाना प्रभारी जुझार नगर राजेंद्र सिंह, आरक्षक राम मूर्ति ,आरक्षक अनिल, आरक्षक महेंद्र सचान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।