Friday , October 4 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / ट्रेन में मिमिक्री कर खिलौने बेचने वाला ये शख्स आखिर क्यों किया गया गिरफ्तार, लगा जुर्माना

ट्रेन में मिमिक्री कर खिलौने बेचने वाला ये शख्स आखिर क्यों किया गया गिरफ्तार, लगा जुर्माना

सूरत। 

सोशल मीडिया पर आज कल एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अवधेश दूबे नाम का एक शख्स निराले अंदाज में ट्रेन में खिलौने बेच रहा है, अपनी मिमिक्री से नेताओं का मजाक बना रहा है ये शख्स अपने खिलौने बेच रहा है और लोगों का मनोरंजन भी कर रहा है।  लेकिन शुक्रवार को सूरत रेलवे प्लेटफॉर्म से इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस शख्स की पहचान अवधेश दूबे के रूप में हुई है। आरपीएफ ने रेलवे अधिनियम की कई धाराओं के तहत इस शख्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

उसके खिलाफ सीआर 1228/19 यू / एस 144 (ए), 145 (बी), 147 आरए के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन्हें सूरत में  न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अदालत में पेश किया गया जहां उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया, उन पर 3500 रुपये का जुर्माना लगाया गया और 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार अवधेश दूबे बनारस का रहने वाला है। दो साल पहले वह वलसाड गया था और तभी से वो वापी और सूरत के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को खिलौने बेच रहा है। अवधेश दूबे पर अनधिकृत वेंडिंग का मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि अवधेश  दूबे का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो गया है, वह वीडियो क्लिप में राजनीतिक नेताओं पर टिप्पणी करते नजर आ रहा है। ग्राहकों से बात करने का अवधेश का तरीका भी काफी प्रभावशाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)