Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / जान से मारने की नियत से गंभीर चोट पहुँचाने वाले अभियुक्त को 12 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा जेल

जान से मारने की नियत से गंभीर चोट पहुँचाने वाले अभियुक्त को 12 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा जेल

* आरोपी अपनी मां के साथ कर रहा था झगड़ा, बचाव के लिए पहुँचे पड़ोसी तो किया अवैध धारदार हथियार से हमला

आम सभा, छतरपुर।

26 अप्रैल 24 को फरियादी अरविन्द राजपूत उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम बिलहरी थाना नौगांव जिला छतरपुर की रिपोर्ट रात्री करीब 8 बजे अपने भतीजे धर्मेन्द्र राजपूत के साथ अपने घर के दरबाजे पर बैठा था। तभी पड़ोस में रहने बाला बृजेन्द्र उर्फ बिज्जू रजक हाथ में लोहे का बका लिये अपनी माँ के साथ विवाद कर रहा था। बृजेन्द्र को समझाने गया तो बृजेन्द्र मुझे माँ बहिन की गालियां देते हुवे मारपीट कर हाथ मे लिये बका से हमला किया,जो मेरे पेट मे लगा, खून बहने लगा मुझको बचाने भतीजा धर्मेन्द्र राजपूत आया तो बृजेन्द्र ने एक बका धर्मेन्द्र को मारा जो उसके दाहिने कंधे मे लगा, खून बहने लगा हमलोग चिल्लाये तो पास मे खडे पड़ोस के लोग हम लोगों को बचाने आये तो उन्हें आता देख बृजेन्द्र उर्फ बिज्जू वहां से भाग गया । रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 307,294,323,324 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर उपचार हेतु चिकित्सालय पहुंचाया गया।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा टीम गठित कर आरोपी की अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी लवकुश नगर चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सतीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर भौतिक साक्ष्यों एवं डिजीटल साक्ष्यों के आधार पर उसके मिलने के संभावित स्थानों पर तलाश की गई दौरान तलाश पतारसी के 27.04.2024 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी बृजेन्द्र उर्फ बिज्जू पिता उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बिलहरी को बस स्टेण्ड बिलहरी से 12 घण्टे के भीतर विधिवत गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त अवैध धारदार हथियार बका जप्त किया गया हत्या के प्रयास के अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है।
*उक्त कार्यवाही में निम्नांकित रही महत्वपूर्ण भूमिकाः-*
निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी नौगांव, उनि नेहा सिंह गुर्जर चौकी प्रभारी गर्रौली, उनि शेरजंग खान, सउनि अंजनी वर्मा, प्रआर मनीष त्रिपाठी, सुनील त्रिपाठी, देवीदास, अरविन्द शर्मा, प्रमोद शर्मा, रामराज सिंह, हरिचरन, आरक्षक जितेन्द्र अहिरवार, अनिल साहू, हेमन्त, महिला आरक्षक रानू, आरती।