Thursday , December 5 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / तेलंगाना चुनाव: बीजेपी पर भिड़े AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी

तेलंगाना चुनाव: बीजेपी पर भिड़े AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी

हैदराबाद 
तेलंगाना की जंग जीतने के लिए दिन-रात एक कर रहे कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है। दोनों ने एक-दूसरे पर बीजेपी और हिंदुत्‍व के लिए काम करने आरोप लगाया है। सोमवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा क‍ि ओवैसी की AIMIM बीजेपी की ‘सी’ टीम है। इसके जवाब में ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस हिंदुत्‍व की ‘बी’ टीम है। उन्‍होंने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी दूसरों को म्लेच्छ समझते हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘टीआरएस बीजेपी की बी टीम है। केसीआर मिस्‍टर मोदी के तेलंगाना रबर स्‍टांप के रूप में काम कर रहे हैं। औवैसी की AIMIM बीजेपी की सी टीम है जिसकी भूमिका बीजेपी/केसीआर विरोधी वोटों को बांटना है। तेलगांना के महान लोगों मोदी, केसीआर और औवेसी एक ही हैं। वे घुमा फिराकर बातें करते हैं। उनके झांसे में नहीं आएं।’

राहुल के इस ट्वीट पर औवैसी ने पलटवार किया। उन्‍होंने लिखा, ‘अनुवाद: जनेऊधारी हमेशा से यह सोचते हैं कि वह नंबर 1 हैं और बाकि बचे हम लोग जो सवर्ण नहीं है, अपवित्र म्लेच्छ हैं। क्‍या जनेऊधारी यह बता सकते हैं कि मैं 1998 से 2012 तक क्‍या था? कांग्रेस हिंदुत्‍व की बी टीम है। हम उनकी सामंती वफादारी के एहसानमंद नहीं हैं जो हमारी स्‍वतंत्र राजनीतिक पहचान को दबाते हैं।’

इससे पहले मलकपेट के सईदाबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने ‘जनेऊधारी हिंदू’ का तंज कसते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला था। उन्होंने कहा, ‘जब यहां के युवाओं को जेलों में डाला गया। चंद्रबाबू नायडू की वजह से जिंदगियां बर्बाद हो गईं। क्या ये कांग्रेस के लोग आए। क्या यह जनेऊधारी हिंदू आया? जो अपने आप को जनेऊधारी हिंदू कहता है।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस पॉकेटमारों की जमात है।

मजहब के नाम पर निशाना 
ओवैसी ने आगे कहा, ‘अरे! राहुल गांधी तुम क्या जानते हो, हमारी तकलीफ क्या है। तुम तो महलों में जिंदगी गुजारे। क्या तुमने अपने जिस्म पर कभी लाठियां खाईं। क्या तुमको तुम्हारे नाम से मजहब के नाम पर जलील किया गया। क्या तुमसे नाइंसाफी हुई। अरे! हमने मुकाबला किया। जम्हूरियत पर यकीन करके किया। हिंदुस्तान के संविधान का इस्तेमाल करके किया।’

‘कांग्रेस पॉकेटमारों की जमात’ 
ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि वह (राहुल) आज टूरिस्ट बनकर यहां आते हैं। एक सभा का जिक्र करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि बसों में बिठाकर लोगों को लाया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि 100 रुपये और एक पैकेट भी दिए गए। ओवैसी ने आगे कहा कि तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और कांग्रेस ये दोनों पॉकेटमारों की जमात है। उन्होंने कहा, ‘तुमको 100 रुपये और कुत्ते का पेशाब मुबारक हो। पियो कुत्ते का पेशाब। तुम हमसे मुकाबला नहीं कर सकते।’ बता दें क‍ि तेलंगाना में चुनाव प्रचार खत्म होने में महज दो दिन बचे हैं। 119 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए राज्य में सात दिसंबर को चुनाव होंगे और मतगणना 11 दिसंबर को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)