गुरदासपुर।
भाजपा प्रत्याशी सनी देआेल अपने चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। वह गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र में रोड शो कर रहे हैं। उनका रोड शो बेहद खास अंदाज में चल रहा है और वह इसमें ट्रक लेकर निकले हैं। सनी अपनी सुपर हिट फिल्म ‘गदर’ की याद दिलाते हुए ट्रक की छत पर बैठकर रोड शो कर रहे हैं। उनका रोड शो दोपहर 12 बजे शुरू हुआ।
उन्होंने अपना चुनाव अभियान डेरा बाबा नानक से श्री गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन कर शुरू किया। इसके साथ ने रोड शो शुरू किया। उनका रोड शो गुरदासपुर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजर रहा है। सनी देआेल ट्रक की छत पर सवार हैं और लाेगों से रूबरू हाे रहे हैं। जगह-जगह भारी संख्या में लोग उनका स्वागत कर रहे हैं। सनी देओल के प्रति युवाओं में विशेष दीवानगी नहीं है। उनका रोड रात करीब 10 बजे तक चलेगा। बताया जाता है कि यह पंजाब का सबसे बड़ा रोड शो है। डेरा बाबा नानक में सनी देओल ने कहा मोदी सरकार के प्रयास से बन रहे कारिडोर से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
सनी देओल ने गुरदासपुर के ध्यानपुर धाम में हाजरी लगाई। व गुरुद्वारा साहिब में चल रहे सुखमनी साहब पाठ में भी शामिल हुए। इसके बाद वह डेरा बाबा नानक में पहुंचे और वहां सीमा से पाकिस्तान में चार किलोमीटर दूर श्री गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन किए। इस मौके पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। दर्शन के बाद सनी लोगों से मुखातिब हुए। उन्होंंने कहा कि यह चुनाव देश के लिए बेहद अहम है। गुरदासपुर से भाजपा को जिताकर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएं।
उन्होंने करतारपुर कारिडोर की भी चर्चा की। उन्होंनेे कहा कि इस कारिडोर के बनने से पंजाब सहित पूरी दुनिया के सिखों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हाेगी और श्रद्धालु श्री गुुरुद्वारा करतारपुर साहिब में नतमस्तक हो सकेंगे। इसके साथ ही क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
इसके साथ ही सनी देओल अपने भाई बॉबी देओल के साथ चुनाव अभियान में जुट गए। उनका 50 किलोमीटर लंबा रोड शो गुरदासपुर के काहनूवान से शुरू होकर पठानकोट में खत्म होगा। भाजपा ने रोड शो को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी की है। जगह-जगह सनी देओल के स्वागत का प्रबंध कर किया गया है।