Saturday , December 14 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / एसपी-बीएसपी गठबंधन: राजेंद्र चौधरी बोले-इस महीने के अंत तक ऐलान

एसपी-बीएसपी गठबंधन: राजेंद्र चौधरी बोले-इस महीने के अंत तक ऐलान

लखनऊ
आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के मिलकर चुनाव लड़ने पर सहमति बनती दिख रही है। कहा जा रहा है कि अब दोनों दलों का शीर्ष नेतृत्व अगले हफ्ते सीटों के बंटवारे पर अंतिम दौर का विचार मंथन करेगा। एसपी सूत्रों के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव 10 जनवरी के बाद बीएसपी चीफ मायावती के साथ अगले चरण की बैठक कर उन सीटों को चिह्नित करेंगे जिनपर दोनों दल अपने-अपने उम्मीदवार उतारेंगे।

एसपी के राजेंद्र चौधरी ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव से पहले एसपी और बीएसपी गठबंधन पर राजी हो गई हैं। गठबंधन पर औपचारिक ऐलान इसी महीने के अंत तक कर दिया जाएगा। कई मीटिंगों के बाद एसपी चीफ अखिलेश यादव और बीएसपी चीफ मायावती ने गठबंधन को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को इन दोनों नेताओं की मीटिंग हुई थी।’

वहीं, इस मीटिंग के बारे में जब एसपी के वरिष्ठ नेता और अखिलेश यादव के चाचा राम गोपाल से पूछा गया तो उनका कहना था, ‘मुझे नहीं पता कि बातचीत हुई है। अगर ऐसी कोई घोषणा करनी भी होगी तो वह बहन मायावती और अखिलेश यादव करेंगे।’ दूसरी तरफ मीडिया सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि एसपी और बीएसपी बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने को सहमत हो गई हैं।

इस बीच कांग्रेस ने भी एसपी-बीएसपी के बीच 37 -37 सीट पर चुनाव लड़ने पर सहमति बनने के बाद उत्तर प्रदेश में अकेले ही चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी एल पुनिया ने कहा कि उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा ‘गठबंधन महत्वपूर्ण नहीं है। हमारे कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार हैं। हमने गठबंधन के बारे में किसी से पहले भी कोई बात नहीं की थी।’ उल्लेखनीय है कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश से बीजेपी के 68, एसपी के सात, कांग्रेस और अपना दल के दो-दो और आरएलडी के एक सांसद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)