आम सभा,नई दिल्ली :
भारत के सबसे युवा और 4 देशों में नंबर 1 ट्रैक्टर ब्रांड सोनालीका इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने जनवरी 19 में निर्यात में 1694 ट्रैक्टरों की बिक्री के साथ 130 प्रतिशत की अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की जबकि पिछले साल इसी अवधि में 735 ट्रैक्टरों की बिक्री थी। कुल मिलाकर, कंपनी ने जनवरी 2019 में 7494 ट्रैक्टर (घरेलू़ और निर्यात) के साथ 11 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की है।
निरंतर विकास के रास्ते पर चलते हुए, कंपनी ने कुल मिलाकर 95,001 ट्रैक्टरों की बिक्री के साथ 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जबकि पिछले साल इसी अवधि में 79,209 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई।
सोनालीका समूह के कार्यकारी निदेशक श्री रमन मित्तल ने कहा, “हम निर्यात में 130 प्रतिशत की सर्वाधिक वृद्धि दर्ज करके बेहद खुश हैं। इस अभूतपूर्व वृद्धि का श्रेय हमारी किसानों को सर्वोत्तम अनुकूलित (कस्टमाइस्ड) समाधान प्रदान करने वाली सोच को जाता है। इस वृद्धि के साथ हमने 4 देशों में नंबर 1 होने के साथ-साथ 100 से अधिक देशों में अपनी उपस्थिति को मजबूत किया है।”
उन्होंने कहा, “वैश्विक स्तर पर किसानों ने हमारे ट्रैक्टरों पर जो भरोसा दिखाया है उसको लेकर में बहुत प्रसन्न हूँ। हम कृषि मशीनरी उद्योग के प्रतिस्पर्धी युग में अपनी स्थिति को मजबूत करना जारी रखेंगे और अपने रिकॉर्ड को पार करते हुए एक नए विकास पथ पर तेजी से आगे बढ़ेंगे। एक किसान केंद्रित ब्रांड होने के नाते, हम लगातार विश्व स्तर पर किसानों को पूर्ण कृषि सम्बन्धी समाधान प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं। हमें विश्व स्तर पर अपने व्यापक विस्तृत नेटवर्क पर गर्व हैं, जिसने हमें नए देशों और क्षेत्रों में नए ग्राहकों को जीतने में मदद की है।”