शारदा चिट फंड घोटाला में CBI ने पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. नलिनी चिदंबरम के खिलाफ आपराधिक साजिश का आरोप है. चार्जशीट में कहा गया है कि शारदा ग्रुप के प्रमुख सुदीप्तो सेन के साथ मिलकर नलिनी चिदंबरम ने लोगों के साथ धोखाधड़ी की.
नलिनी चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने शारदा चिटफंड घोटाले के जरिए साल 2010 से 2012 के बीच 1.4 करोड़ रुपये लिए. सुप्रीम कोर्ट ने इस घोटाले की जांच के आदेश साल 2014 में दिए थे.
शारदा ग्रुप ने महज 4 सालों में पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड, उड़ीसा और नॉर्थ ईस्ट राज्यों में अपने 300 ऑफिस खोल लिए. पश्चिम बंगाल की इस चिटफंड कंपनी ने 20,000 करोड़ रुपये लेकर दफ्तरों पर ताला लगा दिया था.
क्या है चिट फंड घोटाला?
ये कंपनियां लोगों से उनकी जमा पूंजी जमा करवाती हैं. साथ ही और लोगों को भी लाने के लिए कहती हैं. बाजार में फैले उनके एजेंट साल, महीने या फिर दिनों में जमा पैसे पर दोगुने या तिगुने मुनाफे का लालच देते हैं. बाद ये लोगो पैसे ले कर भाग जाते हैं.