नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में एनसीपी प्रमुख शरद पवार की सीट को लेकर हुए विवाद पर आज राष्ट्रपति भवन ने जानकारी दी है. दरअसल शरद पवार पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए थे क्योंकि उनकी पार्टी(एनसीपी) इस बात से नाराज थी कि उनके नेता(पवार) को पांचवी पंक्ति में सीट आवंटित की गई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रेस सेक्रेटरी अशोक मलिक ने एक ट्वीट में कहा, ‘मिस्टर पवार की सीट पहली पंक्ति में वीवीआईपी सेक्शन में आवंटित थी, पांचवी पंक्ति में नहीं.’ उन्होंने कहा, ‘पवार की पार्टी के सदस्य भ्रमित हो गए क्योंकि पवार के नाम के आगे 5(V) लिखा था जिसमें V का मतलब VIP था. लेकिन वह इसे V(पांचवी पंक्ति) समझे.’
मलिक ने ट्वीट कर लिखा, ’30 मई को शपथ ग्रहण समारोह में शरद पवार को V सेक्शन के अंतर्गत न्यौता भेजा गया था जिसमें कई सीनियर मेहमान भी बैठे. उनकी सीट पहली पंक्ति में थी. लेकिन पवार के ऑफिस में किसी ने इस V को वीवीआईपी की जगह V(पांचवां नंबर) समझा.’
बता दें कि शरद पवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में तय प्रोटोकॉल के अनुरूप सीट नहीं मिलने के कारण शामिल नहीं हुए थे. एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि पवार वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता हैं और वह मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि पवार के कार्यालय कर्मियों ने पाया कि पवार को बैठने के लिए जो सीट दी गई है वह प्रोटोकॉल के अनुसार नहीं है. इसलिए वह (शरद पवार) कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.