राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक विधायक ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेनी चाहिए। इसके साथ ही विधायक पृथ्वीराज मीणा ने उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को राज्य में सभी 25 सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा और उसके बाद से पार्टी में खेमेबाजी और खींचतान चल रही है। टोडाभीम सीट से कांग्रेस विधायक मीणा ने यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा,जब पार्टी सत्ता में होती है जो हार की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की होती है और अगर पार्टी विपक्ष में होती है जो यह जिम्मेदारी पार्टी अध्यक्ष की रहती है।
उन्होंने कहा, सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। यह मेरी व्यक्तिगत राय है। मीणा ने कहा कि वह यह बात पहले भी कह चुके हैं क्योंकि विधानसभा चुनाव में पार्टी उन्हीं के कारण जीती।
इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि उनके बेटे वैभव गहलोत की जोधपुर लोकसभा सीट पर हार की जिम्मेदारी उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेनी चाहिए। गहलोत ने एक टेलीविजन चैनल को इंटरव्यू में कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की हार का पोस्टमार्टम होना चाहिए। उन्होंने कहा- “सचिन पायलट ने कहा था कि हम जोधपुर संसदीय सीट को आसानी के साथ जीत जाएंगे क्योंकि इस क्षेत्र से हमारे छह विधायक हैं। हमारा चुनाव प्रचार अच्छा था। मैं सोचता हूं कि उन्हें (सचिन पायलट) को कम से कम इस सीट (जोधपुर) पर मिली हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।