Monday , November 4 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / राजस्थान विधानसभा चुनाव रिजल्ट : भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हारे

राजस्थान विधानसभा चुनाव रिजल्ट : भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हारे

जयपुर : राजस्थान की 21 हॉट सीट में 12 पर बड़ा उलटफेर हो रहा है। आमेर से भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया चुनाव हार गए हैं। आधिकारिक घोषणा बाकी है। बीजेपी के दो बड़े दिग्गज नागौर सीट पर ज्योति मिर्धा और तारानगर से राजेंद्र राठौड़ काफी पिछड़ गए हैं। भाजपा के तीन सांसद भागीरथ चौधरी, नरेंद्र खीचड़, देवजी पटेल भी जैसे-जैसे काउंटिंग आगे बढ़ रही है पिछड़ते जा रहे हैं। केवल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के लिए राहत की सांस है। वे झोटवाड़ा सीट से लगातार 11 राउंड में पिछड़ रहे थे, लेकिन 17वें राउंड में 22 हजार वोट आगे चल रहे हैं।

सबसे बड़ी लीड दीया कुमारी ने हासिल की है। वे विद्याधरनगर से 56 हजार से ज्यादा वोट से आगे हैं। उनके बाद वसुंधरा राजे की ही बड़ी लीड है। वे 51 हजार वोट से आगे हैं। तारानगर से राजेंद्र राठौड़ अब भी 10 हजार से ज्यादा वोट के साथ पीछे चल रहे हैं। तिजारा से बाबा बालकनाथ और पोकरण से महंत प्रतापपुरी ने अच्छी लीड बना ली है।