नई दिल्ली
रेलवे की दिल्ली डिविजन से बतौर टीटीई जुड़े श्री एस एस राणा ने ऐसा काम किया है कि पूरे भारतीय रेलवे का सर गर्व से ऊंचा हो गया है। राणा ने रात के समय ट्रेन में ही सह यात्रियों की मदद से एक महिला का प्रसव करवाया, क्योंकि उन्हें ट्रेन में कोई डॉक्टर नहीं मिला। महिला को पीड़ा में देख उन्होंने पहले तो ट्रेन में डॉक्टर की तलाश की लेकिन जब कोई डॉक्टर नहीं मिला तो उन्होंने खुद ही प्रसव कराने के बारे मे ंसोचा।
श्री राणा की इस सफल कोशिश से भारतीय रेलवे गदगद है रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर राणा के इस मानवीय और नेक काम की सराहना की है।
ट्रेन में डिलिवरी का यह पहला मामला नहीं है। हाल में जलपाईगुड़ी में अगरतला-हबीबगंज एक्सप्रेस में कुछ ऐसी ही घटना हुई थी। गर्भवती महिला की ओर लोगों का ध्यान गया, तीन लोगों ने डॉक्टर को ढूंढा। जब कोई डॉक्टर नहीं मिला तो तीनों ने मिलकर महिला की डिलिवरी कराई थी।