नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर गहमागहमी चरम पर है। सभी दलों की ओर से रोजाना प्रत्याशियों के नामों सहित कई बड़ी घोषणाएं की जा रही हैं। इस बीच, कांग्रेस पार्टी ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार दो जगहों से चुनाव लड़ेंगे। उत्तर प्रदेश में अपनी परंपरागत सीट अमेठी के अलावा वह केरल से भी उम्मीदवार होंगे। रविवार को कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता एके एंटनी ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी के अलावा केरल की वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे।
एंटनी ने कहा कि पिछले कुछ समय से मांग उठ रही थी कि राहुल गांधी को दक्षिण भारत की एक सीट से और लडऩा चाहिए। उन्होंने कहा, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल से लगातार इस तरह की मांग उठ रही थी। एंटनी ने कहा कि इसलिए फैसला लिया गया कि राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे।
एंटनी ने कहा कि राहुल गांधी से सीनियर नेताओं से मुलाकात की और बताया कि राज्य के लोगों की तरफ से आ रही मांग को ठुकराना उचित नहीं है। इसके लिए राहुल गांधी यूपी के अमेठी के साथ एक और सीट से चुनाव लडऩे के लिए तैयार हो गए। एंटनी ने बताया कि कई कारणों से केरल की वायनाड सीट को चुना गया है।
एंटनी ने कहा कि केरल की वायनाड सीट सांस्कृतिक और भौगोलिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है। यह सीट केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक को जोड़ती है। ऐसे में राहुल गांधी यदि वायनाड सीट से लड़ते हैं तो यह दक्षिण भारत का प्रतिनिधित्व होगा।
गौरतलब है कि राहुल गांधी आज आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा आज विशाखापट्टनम में विपक्षी एकता की बड़ी रैली है। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कई पार्टियों के नेताओं को बुलाया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई नेता इस रैली में मौजूद रहेंगे।