मोदी लहर पर सवार बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए जहां पूरे देश में 350+ सीटें जीतकर इतिहास कायम कर रही है, वहीं बीजेपी के कई कद्दावर नेताओं को हार का सामना भी करना पड़ा. साल 2014 के बाद साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी नरेंद्र मोदी के नाम की धूम रही. 2019 के आम चुनाव में भी बीजेपी के कई नेताओं को मोदी लहर में जीत नसीब हो गई. बीजेपी प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा का नाम इसी लिस्ट में शामिल है.
इस बार के आम चुनाव में संबित पात्रा को ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से टिकट मिला था. हालांकि यहां से संबित पात्रा को हार का सामना करना पड़ा है. पात्रा को बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्र से शिकस्त मिली. हालांकि दोनों के बीच कड़ी टक्कर जरूर देखी गई. वोटों की गिनती के राउंड में कभी पिनाकी आगे होते तो कभी पात्रा बढ़त बनाते.
दोनों के बीच हर राउंड में अंतर भी महज 600-700 वोटों का होता था. लेकिन आखिर में बाजी पिनाकी मिश्र के नाम रही. आखिरी राउंड में पात्रा को 11714 वोटों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस चुनाव में पिनाकी को जहां 538321 वोट मिले तो वहीं पात्रा के खाते में 526607 वोट आए. दोनों के बीच वोटों का मार्जिन काफी कम देखा गया. पिनाकी को जहां 47.4 फीसदी वोट मिले तो पात्रा को करीब 1 फीसदी कम 46.37 फीसदी वोट मिले.
इसके अलावा 2019 के चुनाव में जहां कई राज्यों में विपक्षी दल मोदी लहर के सामने टिक भी नहीं पाए, वहीं ओडिशा में नवीन पटनायक बीजेपी का अभेद्य किला बचाने में न सिर्फ कामयाब रहे बल्कि विधानसभा चुनाव में सौ से भी ज्यादा सीटें जीतकर पांचवीं बार जीत हासिल की. हालांकि ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों में से बीजेडी 12 सीटें जीत पाई और बीजेपी को 8 सीटें मिली.