पुणे:
पुणे के पास एक गांव में स्थित कपड़े के गोदाम में भीषण आग लगी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस आग में पांच मजदूरों की मौत हो गई. आग गुरुवार तड़के लगी है. आग की सूचना मिलने के बाद फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पा लिया गया है. पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. आग में जख्मी लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. वहीं मृतकों की संख्या में इजाफा होने की भी आशंका है.