अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी मंगलवार को भी देखी गई. कच्चे तेल में तेजी का असर पेट्रोल और डीजल के दामों पर भी देखा जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल में 23 पैसे जबकि डीजल 29 पैसे की बढ़त दर्ज की गई है.
मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 82.26 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है जबकि डीजल 74.11 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है. मायानगरी मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में एक बार फिर बढ़त दर्ज की गई. मुंबई में पेट्रोल 23 पैसे के इजाफे के साथ 87.73 रुपये में बेचा जा रहा है जबकि डीजल 31 पैसे की बढ़त के साथ 77.68 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है.
बस 100 रुपये में यहां खोलें खाता, बैंक से ज्यादा मिलेगा ब्याज
कोलकाता में भी लोग पेट्रोल के बढ़ते दाम से काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं. कोलकाता में पेट्रोल 84.09 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है जबिक डीजल 75.96 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है. चेन्नई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. चेन्नई में पेट्रोल 85.50 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है जबकि डीजल 78.35 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है.