प्याज की कीमतों में दिवाली से पहले जोरदार तेजी आई है. सिर्फ 10 दिन के अंदर कीमतें दोगुनी हो गई हैं. दिल्ली समेत कई बड़े महानगरों में प्याज की कीमतें 30-40 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. व्यापारियों का कहना है कि प्याज की खेती करने वालों राज्यों की ओर से सप्लाई घट गई है. इसीलिए प्याज की थोक कीमतें 23 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. आपको बता दें कि महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार और राजस्थान प्रमुख उत्पादक राज्य हैं.
क्यों महंगी हुई प्याज- महाराष्ट्र के लासलगांव मंडी में थोक प्याज की कीमत पिछले कुछ दिनों में 50 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है. प्याज की कीमत बढ़ने की राज्य में सूखे जैसे हालात हैं,जिससे इस साल प्याज की पैदावार कम रहेगी. लासलगांव एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी है.
आलू एवं प्याज व्यापारी संघ (आजादपुर मंडी) के महासचिव राजेंद्र शर्मा ने कहा, “पिछले दस दिनों में प्याज के भाव में 7 से 10 रुपये की उछाल आया है. उन्होंने कहा, नई फसल की आपूर्ति अब भी पूरी तरह से शुरू नहीं हुई है क्योंकि त्योहार के कारण किसानों ने कटाई शुरू नहीं की है.”