नई दिल्ली ।
अभी तीन ही दिन बीते हैं जब पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार ने अपने सौ दिन पूरे किए हैं। इसके अलावा करतारपुर कॉरिडोर की शुरुआत पर लंबे भाषण और इसमें भारत से दोस्ती के लिए हाथ बढ़ाने की अपील की कलई इतनी जल्दी खुल जाएगी इसका भारत को पहले से ही अंदेशा था। हालांकि पाकिस्तान के आतंकियों को विरासत में मिला मसला बताकर दोस्ती का हाथ बढ़ाने वाले पीएम इमरान खान को इस बात का अंदेशा भले ही न रहा हो कि महज 72 घंटों के बाद ही आतंकी भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर देंगे। इमरान के भाषण से खफा आतंकी मसूद अजहर ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ जहर उगला है। इतना ही नहीं करतारपुर कॉरिडोर के लिए भारत को मिले न्योते से भी वह पाक सरकार से काफी खफा है। आपको बता दें कि यह वही मसूद अजहर है जिसको 1999 में एयर इंडिया के हाईजैक विमान में सवार यात्रियों को सकुशल छोड़ने के एवज में भारत सरकार ने मजबूरन रिहा किया था। आतंकी मसूद अजहर ने भारत को धमकी वाला ऑडियो जारी कर बता दिया कि वहां आतंकी कितने मजबूत और पीएम कितने कमजोर होते हैं।