गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के शिविर पर वायु सेना की कार्रवाई में आतंकवादियों के मारे जाने का सबूत मांग रहे विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए आज कहा कि वे पाकिस्तान को खुश करने वाले बयान देने का खेल बंद करें क्योंकि पाकिस्तान ने खुद माना है कि कार्रवाई हुई है।
मोदी ने शुक्रवार को यहां हिंडन वायु सैनिक अड्डे पर उडान योजना के तहत नागरिक विमान सेवा टर्मिनल का उद्घाटन करने के मौके पर तत्कालीन कांग्रेस नीत गठबंधन सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि मुंबई आतंकवादी हमले के बाद उसने पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। सरकार सोती रही और हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। अयोध्या, हैदराबाद और गुजरात में बम विस्फोटों के मामले में भी तत्कालीन सरकार का यही रवैया रहा।
उन्होंने कहा, जब आतंकवादियों ने पुलवामा में 40 जवानों को मार दिया तो क्या मोदी को चुप रहना चाहिए था, सोना चाहिए था, देख लेंगे, कर लेंगे। मुझे यह मंजूर नहीं है। क्या मुझे इसीलिए चुना गया था। उन्होंने कहा कि हमले के बाद हर देशवासी पाकिस्तान को सबूत देना चाहता था। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि यदि आगे भी लड़ाई हो या आतंकवादी हमला हो तो क्या उन्हें आपका आर्शिवाद मिलेगा।