पटियाला हाउस कोर्ट ने संदिग्ध आईएसआईएस से प्रभावित आतंकवादी नईम को 10 दिनों के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के कस्टडी में भेज दिया है. NIA ने कोर्ट से कहा है कि आरोपी नईम ने ही बाकी आरोपियों को हथियार सप्लाई किया था. नईम को गुरुवार को मेरठ से गिरफ्तार किया गया था.
अधिकारियों ने बताया कि वो एनआईए द्वारा गिरफ्तार 10 लोगों को कथित रूप से हथियार आपूर्ति करता था. 26 दिसंबर को जांच एजेंसी ने संदिग्ध आईएसआईएस से प्रभावित आतंकवादी समूह का भंडाफोड़ किया था, जिसमें उत्तर प्रदेश में अमरोहा के ‘मुफ्ती’ सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
बताया गया था कि गिरफ्तार किए गए ये लोग नेताओं तथा दिल्ली एवं उत्तर भारत में सरकारी भवनों को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला और सिलसिलेवार धमाके करने की साजिश रच रहे थे.
एनआईए ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में छापेमारी के दौरान देसी रॉकेट लॉन्चर, आत्मघाती हमलों में इस्तेमाल होने वाले जैकेट और टाइमर के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली 112 अलार्म घड़ियां भी बरामद कीं थी. आतंकवादी समूह का नाम ‘हरकत उल हर्ब ए इस्लाम’ है.