श्रीनगर
करतापुर साहब कॉरिडोर का शिलान्यास किए जाने के बाद अब जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महूबबा मुफ्ती ने कश्मीर में ऐसे ही एक कॉरिडोर के लिए पीएम मोदी को खत लिखा है। पीपल्स डेमोक्रैटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित शारदा पीठ धाम के लिए रास्ता खोलने की मांग करते हुए पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है।
करतारपुर कॉरिडोर के लिए पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा है, ‘हमारी पार्टी हमेशा से दोनों देशों के बीच आपसी भरोसे को बढ़ाने के लिए लोगों के बीच संपर्क बढ़ाए जाने की पक्षधर रही है। इसलिए हमने हमेशा से दोनों देशों के बीच पुराने रास्तों को खोले जाने का समर्थन किया है। आपके पूर्वजों के नेतृत्व में भारत सरकार ने मुजफ्फराबाद और रावलकोट रूट को खोलने का काम भी किया।’