आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती पर चुनाव आयोग (EC) ने प्रचार-प्रसार करने पर 48 घंटे का बैन लगाया था. ईसी की रोक गुरुवार सुबह 6 बजे खत्म हो गई. रोक खत्म होते ही मायावती ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि वे चुनाव आयोग की पाबंदी का खुला उल्लघंन कर रहे हैं, इसके बाद भी EC उनके प्रति इतना मेहरबान क्यों है?
मायावती ने ट्वीट किया, ‘चुनाव आयोग की पाबंदी का खुला उल्लंघन करके यूपी के सीएम योगी शहर-शहर व मंदिरों में जाकर, दलित के घर बाहर का खाना खाने आदि का ड्रामा कर रहे हैं. इनकी फोटोज मीडिया में प्रचारित/प्रसारित करवा कर योगी चुनावी लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आयोग उनके प्रति मेहरबान है, क्यों?’
अपने अगले ट्वीट में बसपा सुप्रीमो ने लिखा, ‘अगर ऐसा ही भेदभाव व बीजेपी नेताओं के प्रति चुनाव आयोग की अनदेखी व गलत मेहरबानी जारी रहेगी, तो फिर इस चुनाव का स्वतंत्र व निष्पक्ष होना असंभव है. इन मामलों मे जनता की बेचैनी का समाधान कैसे होगा? बीजेपी नेतृत्व आज भी वैसी ही मनमानी करने पर तुला है जैसा वह अबतक करता आया है, क्यों?’
बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ पर चुनाव आयोग ने 72 घंटे का प्रतिबंध लगाया है. प्रतिबंध लागू होने के दिन से ही सीएम योगी बजरंग बली के दर्शन के लिए लखनऊ और अयोध्या का दौरा कर चुके हैं, गुरुवार को वह काशी पहुंचे हैं.
Dainik Aam Sabha