दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अमेठी में विवादास्पद बयान दिया है. मनोज ने कांग्रेस पर गौ-हत्या करने का आरोप लगाया. अमेठी के तिलोई इलाके में स्मृति ईरानी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे मनोज तिवारी ने कहा कि जो लड़ने वाले हैं वह कहीं और गए हैं, क्योंकि पता है यहां कुछ नहीं होगा और जहां लड़ने गए हैं उस वायनाड के बारे में आप लोग जानते हैं.
मनोज तिवारी ने कहा, ‘यह वही वायनाड है जहां कांग्रेस के लोगों ने वीडियो बनाकर हमारी गौ माता का. इसके आगे बोल नहीं सकता. आपने देखा होगा केरल में वीडियो बनाकर गौ हत्या हुई थी. यह वही वायनाड है और वहां से राहुल गांधी को विश्वास है कि हम जीत जाएंगे.’
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, ‘इन लोगों ने बहुत बार यूपी-बिहार वालों का अपमान किया है. राहुल गांधी ने मुंबई में बोला था कि यूपी बिहार के लोग मुंबई में भीख मांगने क्यों आ जाते हैं.’
इससे पहले स्मृति इरानी ने कहा था कि कांग्रेस की हालत यहां इतनी खराब हो गई है कि अब उनके कार्यकर्ता ही उनका साथ छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यहां पर लापता सांसद थे और अब वह लापता प्रत्याशी भी हो गए हैं.
स्मृति ने इस दौरान यह भी आरोप लगाया था कि राहुल ने अमेठी के लोगों के विकास के लिए कोई काम नहीं किया है.