नई दिल्ली:
क्रिकेट से राजनीति में आए बीजेपी नेता गौतम गंभीर एक बार फिर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्मयंत्री महबूबा मुफ्ती से ट्विटर पर भिड़ गए. गौतम गंभीर ने महबूबा मुफ्ती को कहा कि अगर सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से ही जम्मू कश्मीर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है तो यही होनी चाहिए. बता दें कि इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह जो बल प्रयोग से कश्मीर की समस्या का समाधान ढूंढ रहे हैं वह हास्यास्पद तौर पर भोलापन है.
महबूबा मुफ्ती ने क्या कहा
गौतम गंभीर का महबूबा मुफ्ती को जवाब
ट्विटर पर बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने महबूबा मुफ्ती को जवाब देते हुए कहा, ”मैं कश्मीर की समस्या का समाधान बातचीत से करने का हिमायती हूं, लेकिन गृहमंत्री अमित शाह के तरीके को बल प्रयोग बताना हास्यास्पद तौर पर भोलापन है. इतिहास ने हमारे धैर्य को देखा है, लेकिन अगर सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से हमारे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है तो यही होनी चाहिए”
बता दें मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में इस बार गृहमंत्री का पद राजनाथ सिंह को नहीं मिला है. इस बार यह जिम्मेदारी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को मिली है. बता दें कि राजनाथ सिंह को इस बार रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में रक्षा मंत्री रहीं निर्मला सीतारमण को इस बार वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.