Wednesday , October 9 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / लोकसभा रिजल्ट 2019: बंगाल में रुझानों में टीएमसी निकली बीजेपी से आगे, क्या ममता बचा पाएगी किला

लोकसभा रिजल्ट 2019: बंगाल में रुझानों में टीएमसी निकली बीजेपी से आगे, क्या ममता बचा पाएगी किला

पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव परिणाम पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में हुए मतदान के रुझान आने शुरू हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुझानों में राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है। यहां पर बीजेपी 19, कांग्रेस 01 और टीएमसी 22 सीट पर आगे चल रही है। आसनसोल से बीजेपी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो की जीत तय मानी जा रही है। ऐसे में सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी का गढ़ में क्या बीजेपी सेंध लगा पाएगी?

लोकसभा चुनाव 2019 की वोटिंग के दौरान सबसे ज्यादा हिंसा सामने आई। यहां पर लगातार बीजेपी और राज्य की सत्ताधारी टीएमसी में टकराव देखने को मिला। बीजेपी उम्मीदवारों के काफिले में लगातार हमले की खबर सामने आई।

रविवार को आए अधिकतर एग्जिट पोल भारतीय जनता पार्टी को काफी बढ़त दिखाई गई थी। हालांकि, ममता ने इसे गपशप करार दिया था।

पश्चिम बंगाल में तेजी से उभरी भारतीय जनता पार्टी अपने लिए राज्य में नई संभावना देख रही थी, जबकि ममता बनर्जी के सामने अपने गढ़ को बचाने की चुनौती थी। जिस तरह से राज्य में लोकसभा चुनावों के दौरान टीएमसी और बीेजेपी को टकराव देखने को मिला है वह इस बात का प्रमाण माना जा रहा था। इससे पंचायत चुनाव में भी करीब 50 राजनीतिक कार्यकर्ता मारे गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)