नई दिल्ली।
देश की दूसरी सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने का अनुभव आप जल्द ही ले सकते हैं। 17 फरवरी से आम लोगों के लिए शुरू हो रही इस ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है। 15 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली इस ट्रेन को दिल्ली में हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन में यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग आप रेलवे स्टेशनों के काउंटर से या फिर आईआरसीटीसी की वेबसाइट से करा सकते हैं।
इसे ट्रेन 18 भी कहा जा रहा है। ट्रायल रन के दौरान 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से चलने वाली इस ट्रेन को देश की दूसरी सबसे तेज रफ्तार वाली रेलगाड़ी कहा जा रहा है। हाल ही में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसके नाम को बदलते हुए ट्रेन 18 की बजाय वंदे भारत एक्सप्रेस रख दिया था। सोमवार और गुरुवार को छोडक़र यह ट्रेन सप्ताह में 5 दिन दिल्ली से वाराणसी और वाराणसी से दिल्ली के लिए चलेगी।
ट्रायल रन के दौरान इसकी स्पीड भले ही 180 किमी प्रतिघंटा थी, लेकिन यह अधिकतम 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ही चल सकेगी। देश की सबसे तेज ट्रेन दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस है, जो अधिकतम 150 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से चलती है। वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और कानपुर एवं इलाहाबाद होते हुए दोपहर 2 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी से दिल्ली के लिए इस ट्रेन का समय दोपहर 3 बजे रखा गया है, जो रात 11 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
जानें, कितना है किराया
दिल्ली से वाराणसी की यात्रा के लिए आपको एसी चेयर कार का किराया 1,760 रुपये चुकाना होगा। एग्जिक्युटिव क्लास के लिए यह किराया 3,310 रुपये तय किया गया है। वाराणसी से दिल्ली के लिए आपको 1,700 और 3,260 रुपये चुकाने होंगे।