पटना
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अब अपनी पार्टी के खिलाफ पूरी तरह से बगावत पर उतर आए हैं। अपने ससुर और सारण से आरजेडी प्रत्याशी चंद्रिका राय के खिलाफ एक बार फिर तेज प्रताप ने आवाज बुलंद की है। चंद्रिका राय को बहरूपिया और गिरगिट बताते हुए तेज प्रताप ने सारण के लोगों से उन्हें वोट नहीं देने की अपील की है। बता दें कि आरजेडी की तरफ से चंद्रिका राय को कैंडिडेट बनाए जाने के बाद से ही तेज प्रताप उनके खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं।
अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर तेज प्रताप ने लिखा, सारण की महान जनता से मेरा हाथ जोड़कर अपील है कि आरजेडी प्रत्याशी को वोट न दें।’ इस दौरान तेज प्रताप ने इस सीट को अपने पिता लालू प्रसाद यादव से जोड़ते हुए भी अपने ससुर पर निशाना साधा और कहा कि यह सीट उनके परिवार की परंपरागत सीट रही है और ऐसे में किसी बाहरी व्यक्ति को इस सीट पर वोट ना दें।
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को जहानाबाद में एक चुनावी रैली में अप्रत्यक्ष रूप से अपने छोटे भाई और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए तेज ने कहा था, ‘मेरे पिता जहां एक ही दिन में लोगों से मिलने के साथ-साथ 12 से अधिक चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लेते थे, वहीं आजकल के नेता 2-4 रैलियों में ही थक जाते हैं।’
तेजस्वी पर करते रहे हैं प्रहार
तेज प्रताप ने कई मौकों पर अपने बयान और ट्वीट के जरिए अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ तेवर दिखाए हैं। कुछ दिनों पूर्व उन्होंने महाभारत युद्ध की याद दिलाकर तेजस्वी को संकेत देने की कोशिश की थी कि वह अपनी मांगों के समर्थन में किसी भी हद तक जा सकते हैं।