नरेंद्र मोदी की पहली सरकार की रीढ़ माने जाने वाले पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को अपनी सेहत का हवाला देते हुए नई सरकार में शामिल हो पाने में असमर्थता जताई है। उन्होंने इसके लिए बाकायदा एक खत लिखा। इस खत के बाद से ही उनके जल्द स्वस्थ होने की कामनाओं की बाढ़ लग गई है।
ऐसे मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से अरुण जेटली के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘मेरी कामना है कि अरुण जेटली जी जल्द ठीक हो जाएं और स्वस्थ्य जिंदगी जीएं। मैं उन्हें कई सालों से जानता हूं और राजनीतिक मतभेद होने के बावजूद मैंने उन्हें हमेशा बहुत ही स्नेही और गर्मजोश पाया है।’
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की बीमारी की खबरें आ रही थीं। इस बीच कयास लगाया जा रहा था कि वो इस बार मोदी सरकार का हिस्सा बनेंगे या नहीं, लेकिन आज की उनकी चिट्ठी से यह तय हो गया कि वह इस बार मोदी सरकार में नहीं होंगे।