सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे दक्षिणपंथी ट्रोल्स की मार दक्षिण के मशहूर सिंगर टीएम कृष्णा को भी झेलनी पड़ी है. इन ट्रोल्स के कारण टीएम कृष्णा का दिल्ली में प्रस्तावित कॉन्सर्ट ऐन वक्त पर रद्द कर दिया गया. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया(AAI) 17 नवंबर को इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाली थी. टीएम कृष्णा पर ‘अर्बन नक्सल’ और ‘भारत विरोधी’ होने के आरोप लगाए जा रहे हैं.
अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टीएम कृष्णा के लिए अलग से कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है. सिंगर का समर्थन करते हुए केजरीवाल ने कहा, आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को टीएम कृष्णा के लिए कॉन्सर्ट आयोजित कर खुशी होगी. केजरीवाल ने सिंगर को सुरक्षा देने की भी बात कही है.
‘अर्बन नक्सल’ के आरोप में टीएम कृष्णा का कॉन्सर्ट रद्द, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने लिया फैसला
यह कार्यक्रम शनिवार को दिल्ली के चाणक्यपुरी के नेहरू प्लेस में होना था. इसके रद्द होने के बाद टीएम कृष्णा का कहना है, ‘मुझे दिल्ली में कहीं पर भी 17 नवंबर को एक स्टेज मुहैया करा दें. मैं आऊंगा और गाऊंगा. हम किसी भी तरह के डर के आगे खुद को झुका नहीं सकते.’
दरअसल, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और इसके सांस्कृतिक समूह SPIC-MACAY की ओर से शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित नेहरू पार्क में हो रहे ‘डांस एंड म्यूजिक इन द पार्क’ में पहले टीएम कृष्णा का कॉन्सर्ट होना था, 5 नवंबर को AAI ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए कार्यक्रम का ऐलान किया था. फिर कलाकारों की लिस्ट भी जारी की गई थी.
कार्यक्रम को लेकर दिल्ली में जगह-जगह पोस्टर्स भी लगाए गए थे, लेकिन बुधवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि किन्हीं कारणों से टीएम कृष्णा का कॉन्सर्ट रद्द किया जाता है.
बता दें कि टीएम कृष्णा का जन्म 22 जनवरी, 1976 में चेन्नई में हुआ था. उन्होंने 12 साल की उम्र में अपना गायकी का करियर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने दुनिया भर में अपने कार्यक्रम किए हैं. वह गायक के साथ-साथ लेखक भी हैं. 2013 में प्रकाशित हुई उनकी पुस्तक ‘ए सदर्न म्यूजिक-द कर्नाटिक स्टोरी’ काफी लोकप्रिय हुई थी. इसके लिए उन्हें 2014 में टाटा लिटरेचर अवॉर्ड मिला था. उन्हें 2016 में रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड भी मिल चुका है.