भारत प्रशासित कश्मीर में अल क़ायदा से संबद्ध जिहादी संगठन अंसार ग़ज़ाल अल हिंद (एजीएच) के नेता ज़ाकिर मूसा की सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मौत के बाद घाटी के कुछ हिस्सों में फिर से प्रदर्शनों का दौर शुरू हो चुका है.
भारतीय सेना के अनुसार दक्षिण कश्मीर के त्राल ज़िले में 23 मई को हुई मुठभेड़ में मूसा की मौत हुई. वो एक घर में घिर गए थे.
जुलाई 2017 में अल-क़ायदा समर्थक एक मीडिया आउटलेट ने मूसा के नेतृत्व में घाटी में एक जिहादी संगठन बनने की ख़बर दी थी.
हालांकि ये संगठन घाटी में पहले से मौजूद कई सारे चरमपंथी संगठनों के बीच अपना प्रभाव बनाने के लिए जूझता रहा.
इससे पहले मूसा का संबंध हिज़्बुल मुजाहिदीन संगठन से था. रिपोर्टों के मुताबिक 2016 में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में इस संगठन के मुखिया बुरहान वानी की मौत के बाद मूसा ने ही इसका नेतृत्व किया.