मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज अपने मंत्रिमंडल का गठन करेंगे। राजभवन में आज दोपहर तीन बजे मंत्रिमंडल के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है। इसके लिए निमंत्रण पत्र भी वितरित कर दिए गए हैं।
मध्यप्रदेश कांग्रेस के एक प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार, मंत्रिमंडल के गठन को लेकर कांग्रेस आलाकमान से चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ पिछले दो दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। इस संबंध में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य नेताओं से विचार-विमर्श किया है।
कमलनाथ ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के छह दिन बाद 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ अकेले ली थी। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक या दो निर्दलीय विधायकों को भी मध्यप्रदेश के मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र सात जनवरी से शुरू होगा। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल को विस्तार देंगे।