जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार तड़के सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग हुई। सेना के जवानों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। फिलहाल, दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।
जानकारी के मुताबिक शोपियां के सुगान इलाके में सेना की 44 RR, SOG और CRPF की संयुक्त टीमों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ था। तभी उनकी आतंकियों के साथ फायरिंग हुई।
गौरतलब है कि इसके पहले गुरुवार को बारामूला जिले के सोपोर के डांगरपोरा में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। इस दौरान कुछ आतंकी सुरक्षाबलों की घेराबंदी में फंस गए थे।